नीतीश के बयान पर भाजपा के छलके आंसू, कहा-इंजीनियर पर दसवीं फ़ेल का असर
देश की राजधानी दिल्ली में भी भाजपा नीतीश कुमार का पुतला लेकर उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. भाजपा एमएलसी निवेदिता सिंह मीडिया से नीतीश कुमार के बयान पर बात करते हुए रोने लगी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण के बयानों पर राज्य में बवाल मचा हुआ है. भाजपा विधानसभा में लगातार नीतीश कुमार के बयानों पर प्रदर्शन कर रही है. बुधवार को सभा में मुख्यमंत्री के इस्तीफे की भी मांग विपक्ष ने उठाया है. देश की राजधानी दिल्ली में भी भाजपा नीतीश कुमार का पुतला लेकर उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं.
नीतीश कुमार ने अपने बयानों पर आज सदन में माफी मांग ली है. लेकिन विपक्ष को एक जोरदार मुद्दा मिल गया है.नीतीश कुमार के बयान के बाद भाजपा की महिला एमएलसी निवेदिता सिंह के आंसू छलक गए.
नीतीश ने महिला वर्ग को किया शर्मसार
मीडिया से बात करते हुए निवेदिता सिंह ने रोते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को शर्मसार किया है. वह भी एक पिता है, हम भी मां, बहन, पत्नी और बेटी हैं. सदन में इस तरह का गंदा बयान देना कहीं से भी उचित नहीं है. सदन में महिला विधायक और एमएलसी भी मौजूद थी, जिसका नीतीश कुमार ने ख्याल नहीं रखा. इससे राज्य की महिलाएं शर्मसार हुई है.
भाजपा जातीय गणना पर मुख्यमंत्री के साथ है. लेकिन उनके इस बयान को सुनने की शक्ति मुझ में नहीं थी इसलिए मैं सदन से उठ कर बाहर आ गई.
नीतीश कुमार की लैंग्वेज संगत के साथ खराब
निवेदिता सिंह ने अपनी बातों में उपमुख्यमंत्री को भी घेरा है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार की लैंग्वेज संगत के साथ खराब होती जा रही है. इंजीनियर थे लैंग्वेज सही था. लेकिन अब उपमुख्यमंत्री जिनके पास मेट्रिक का सर्टिफिकेट भी नहीं है, उनके साथ रहते हुए मुख्यमंत्री का भी ग्रेड गिरता जा रहा है.
वही राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बयानों को सेक्स एजुकेशन बताया है.
एआईएमएम के असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि नीतीश कुमार ऐसे भी बोल सकते थे, कि अगर महिलाएं पर्याप्त रूप से शिक्षित होगी तो वह यह तय कर सकेंगी कि बच्चे कब पैदा करने हैं.