बिहार में दो सूचना आयुक्तों की नियुक्ति, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी?

बिहार के मुख्य सचिव रहे बृजेश मेहरोत्रा रिटायर होने के चौथे दिन ही राज्य सूचना आयुक्त बनाए गए हैं. दूसरे सूचना आयुक्त के तौर पर प्रकाश कुमार का चयन हुआ, जो वरिष्ठ पत्रकार है.

New Update
दो सूचना आयुक्तों की नियुक्ति

दो सूचना आयुक्तों की नियुक्ति

बिहार में दो राज्य सूचना आयुक्त के खाली पदों को भर दिया गया है. बीते मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय में सूचना आयुक्त के पदों को भरने के लिए बैठक हुई थी. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल होने पहुंचे थे. मंगलवार की बैठक के बाद राज्य में दो सूचना आयुक्तों का चयन कर लिया गया. काफी दिनों से राज्य सूचना आयुक्त के दो पद खाली थे, जिन्हें ब्रजेश मेहरोत्रा और वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश कुमार से भरा गया है.

बिहार के मुख्य सचिव रहे बृजेश मेहरोत्रा रिटायर होने के चौथे दिन ही राज्य सूचना आयुक्त बनाए गए हैं. दूसरे सूचना आयुक्त के तौर पर प्रकाश कुमार का चयन हुआ, जो वरिष्ठ पत्रकार है.

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से दोनों सूचना आयुक्त के लिए अधिसूचना जारी की गई है. बता दें कि आईएएस अधिकारी बृजेश मेहरोत्रा ने अपना कार्यकाल 31 अगस्त को मुख्य सचिव के तौर पर पूरा किया. रिटायरमेंट के बाद से ही चर्चा हो रही थी कि बिहार सरकार उन्हें कहीं ना कहीं वापस जरूर बुलाएगी. सीएम नीतीश कुमार के साथ काम करते हुए बृजेश मेहरोत्रा ने काफी वक्त गुजारा है. इन्हें नीतीश कुमार का बेहद करीबी माना जाता है. वही पत्रकार प्रकाश कुमार को भी नीतीश कुमार का नजदीकी बताया जाता है. दोनों के बीच काफी अच्छे संबंध बताएं जाते हैं.

CM nitish kumar news two Information Commissioners of Bihar Bihar NEWS