बिहार के आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र में एक कपड़ा दुकान में बीते गुरुवार की देर शाम भीषण आग लग गई. शहर के बीचो-बीच चित्रटोली रोड में कपड़ा दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
चित्रटोली रोड के रामचंद्र काशीनाथ रेडीमेड कपड़ा दुकान में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. शहर के व्यस्ततम इलाकों में गिने जाने वाले इस जगह पर आग ने आसपास के दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया है. आग लगने की वजह से इलाके में जाम लग गया.
रामचंद्र काशीनाथ कपड़ा दुकान के पहले तल्ले पर आग लगी. इसके बाद देखते ही देखते आग पूरे दुकान में फैल गई. विकराल आग की वजह से दुकान में लगे शीशे में ब्लास्ट हो गया. इसके बाद लोगों के बीच में भगदड़ मच गई. ब्लास्ट के बाद लोग इधर-उधर दौड़ने लगे. रेडीमेड कपड़ा दुकान में लगी आग ने आसपास की दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पास की दुकान से निकल कर भाग रहे कर्मी भी मलबे के नीचे दब गए. जख्मी कर्मी आरा के टाउन थाना क्षेत्र के तरी मोहल्ले के निवासी बताए जा रहे है. जख्मी कर्मी सूरज प्रसाद का इलाज आरा के सदर अस्पताल में चल रहा है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
आसपास की दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड की टीम को फोन किया लेकिन टीम घटना के करीब 1 घंटे के बाद पहुंची. फायर ब्रिगेड भी आग बुझाने में असफल रही. दरअसल फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पाइप ऊपर की मंजिल तक नहीं पहुंच पा रहा था जिसकी वजह से दुकान में ऊपर तल्ले पर रखा सामान पूरी तरह से जल गया. हालांकि बहुत मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था.
शहर के चित्रटोली रोड में 30 वर्षों से रामचंद्र काशीनाथ की दुकान मौजूद है. दुकान के मालिक अश्विनी कुमार ने बताया कि दुकान में 20 के करीब स्टाफ काम करते हैं. गुरुवार की शाम जब दुकान में आग लगी सभी स्टाफ काम कर रहे थे, तभी ऊपर के तल्ले में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. धीरे-धीरे आग पूरे दुकान में फैल गई और उसने विकराल रूप ले लिया. आग लगने से डेढ़ करोड़ रुपए के समान जलकर राख हो गया.