जिलेवार तरीके से होगी सेना भर्ती, यूपी-बिहार के लिए डेटशीट जारी

बिहार-उत्तर प्रदेश के लिए सेना भर्ती प्रक्रिया के लिए नई तारीख को जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश की भर्ती 26 नवंबर से 1 दिसंबर और बिहार के अभ्यर्थी 2 से 7 दिसंबर तक भर्ती में हिस्सा लेंगे.

New Update
सेना भर्ती की डेटशीट

सेना भर्ती की डेटशीट

पटना के दानापुर में बिहार रेजीमेंट सेंटर में प्रादेशिक सेना भर्ती रैली स्थगित कर दी गई थी. अभ्यर्थियों की भारी तादाद को देखते हुए भर्ती परीक्षा को स्थगित किया गया था. हालांकि अब बिहार-उत्तर प्रदेश के लिए नई तारीख को जारी कर दिया गया है. जिसमें उत्तर प्रदेश की भर्ती प्रक्रिया 26 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच आयोजित होगी, तो वहीं बिहार के अभ्यर्थियों के लिए 2 से 7 दिसंबर तक भर्ती होगी. यह भर्ती जिलेवार तरीके से की जाएगी. 

बता दें कि 17 नवंबर, 20 और 21 नवंबर को होने वाली सेना भर्ती परीक्षा को टाल दिया गया था.

26 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, शामली जिले के अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे. 27 नवंबर को औरैया, बांदा, बाराबंकी, चित्रकूट, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, महोबा, उन्नाव के अभ्यर्थी भाग लेंगे. 28 नवंबर को अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, आगरा, इटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी और ललितपुर के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. 29 नवंबर को संभल, बदायूं, पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, बलरामपुर 30 नवंबर को अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, सुल्तानपुर और 1 दिसंबर को मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, संत रविदास नगर, आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर, मऊ, सोनभद्र, चंदौली और देवरिया जिले के अभ्यर्थियों की भर्ती परीक्षा होगी.

2 दिसंबर को बिहार के अररिया, बांका, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया और सुपौल के अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे. 3 दिसंबर को दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी. वही 4 दिसंबर को अरवल, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, रोहतास, शेखपुरा. 5 दिसंबर को बक्सर, गोपालगंज, सारण, सिवान, वैशाली के अभ्यर्थी सेना भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे. 6 दिसंबर को भोजपुर, पटना, पूर्वी चंपारण(मोतिहारी), औरंगाबाद, गया, मुंगेर और आखिरी दिन (7 दिसंबर) बेगूसराय, भागलपुर, सहरसा, पश्चिम चंपारण (बेतिया), नालंदा, नवादा जिले के अभ्यर्थियों की भर्ती परीक्षा होगी.

Bihar NEWS army recruitment in Danapur UP army recruitment datesheet Bihar army recruitment datesheet