बिहार सिपाही भर्ती फिजिकल टेस्ट की तारीख जारी, तीन महीने तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया

बिहार सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में पास हुए करीब 1 लाख अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 9 दिसंबर से शुरू होगी, जो करीब 3 महीने यानी 10 मार्च तक चलेगी.

New Update
सिपाही भर्ती फिजिकल टेस्ट

सिपाही भर्ती फिजिकल टेस्ट

बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल हुए 1 लाख से ज्यादा कैंडिडेट की अब शारीरिक दक्षता परीक्षा(PET) की तारीख जारी हुई है. 1 लाख 7 हजार 79 कैंडिडेट इस परीक्षा में सफल हुए थे. जिसमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 67518, महिला अभ्यर्थियों की संख्या 39550 और ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी 11 है. गृह रक्षक अभ्यर्थी 485 और स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित 433 हैं. इन अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 9 दिसंबर से शुरू होगी, जो करीब 3 महीने यानी 10 मार्च तक चलेगी.

PET परीक्षा पटना के शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल) गर्दनीबाग में होगी. PET की जानकारी देते हुए केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का भी काम होगा. इसके लिए अलग समय नहीं दिया जाएगा. कार्यक्रम की सूचना परिषद की वेबसाइट पर दी गई है, जहां से अभ्यर्थी 21 नवंबर की दोपहर 12:00 बजे से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

अध्यक्ष ने आगे बताया कि पुरुष और महिला अभ्यर्थियों की परीक्षाएं अलग-अलग दिन आयोजित होंगी. पहले पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी, उसके बाद महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा शुरू होगी. हर दिन 1600 पुरुष और 1400 महिला अभ्यर्थियों को PET के लिए बुलाया जाएगा.

PET में अभ्यर्थियों को दौड़, गोला फेंक, ऊंची कूद लगानी होगी. पुरुषों की ऊंचाई, सीने का माप और महिलाओं की ऊंचाई, वजन का माप किया जाएगा. लिखित और PET परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों की जॉइंट मेरिट लिस्ट बनेगी. मेरिट के आधार पर पास होने वालों की पोस्टिंग होगी.

बता दें कि केंद्रीय चयन परिषद में 21 हजार 391 रिक्त पदों को भरने के लिए 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को सिपाही भर्ती परीक्षा ली थी. भर्ती परीक्षा में लगभग 17 लाख 8720 उम्मीदवारों ने आवेदन भरा था. परीक्षा में शामिल होने करीब 12 लाख अभ्यर्थी पहुंचे थे.

Bihar NEWS Bihar constable PT date bihar constable exam