बिहार में कई दिशा में विकास कार्यों का काम चल रहा है. इन विकास कार्यों के निरीक्षण के लिए सीएम नीतीश कुमार तत्पर नजर आ रहे हैं. आज एक बार फिर सीएम ने प्रदेश में चल रहे विकास परियोजनाओं का ज्यादा लेने की ठानी, जिसके लिए वह पटना एयरपोर्ट पहुंच गए. बुधवार को सीएम का काफिला अचानक निर्माणाधीन पटना एयरपोर्ट पहुंचा, जहां सीएम काफिले को देखकर अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया.
सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, राज्यसभा सांसद संजय झा और मंत्री विजय चौधरी पटना एयरपोर्ट निरीक्षण करने पहुंचे थे.
सीएम ने पटना एयरपोर्ट पर निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. दरअसल पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बन रहा है, जो सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट का भी हिस्सा है. टर्मिनल निर्माण के कामकाज को देखने के लिए सीएम दलबल के साथ वहां पहुंचे. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी इस दौरान निर्माण कार्य की जानकारी लेते हुए नजर आए.
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम सभी निर्माण कार्य को पूरा कराना चाहते हैं. जिसमें पटना मेट्रो ,पटना एयरपोर्ट, पीएमसीएच इत्यादि बड़ी योजनाएं शामिल है. हालांकि इन योजनाओं को पूरा होने में अभी समय है, मगर सीएम काम को समय से पहले करने के लिए बार-बार निर्देश दे रहे हैं.