ईडी की छापेमारी आम आदमी पार्टी पर ग्रहण की तरह लग रही है. पिछले कई महीनों से 'आम आदमी पार्टी' के कई बड़े नेताओं और मंत्रियों के खिलाफ शराब घोटाला मामले और संपत्ति मामले में छापेमारी चल रही है.
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के यहां कल दिनभर ईडी ने छापेमारी की.
आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद अमानतुल्लाह खान से मिलने उनके घर पहुंचे. जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं. हमारे विधायकों और नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं.
अब तक आम आदमी पार्टी के खिलाफ 170 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं. और 140 मामले हमारे पक्ष में आए हैं. जांच में एक भी पैसे का घोटाला नहीं मिला.
मनीष सिसौदिया से जज ने किए कई सवाल
पिछले 2 वर्षों से हमारे मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारियां शुरू कर दी गई हैं. सबसे पहले संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया और अमानतुल्लाह के घर पर छापेमारी की गयी.
मामला अभी कोर्ट में है इसलिए मैं कुछ नहीं कहूंगा. लेकिन मामले की सुनवाई के दौरान जज ने कई बार मनीष सिसौदिया से पूछा लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई सबूत नहीं मिला है. मनीष सिसौदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, ये पूरा मामला फर्जी है.
पीएम आप विधायकों पर करवा रही छापेमारी
उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमलावर होते हुए कहा कि पीएम आप विधायकों पर छापेमारी करा रहे हैं. वह हमारी पार्टी को कुचलने पर तुले हुए हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ अब्दुल्ला खान भी मौजूद थे. छापेमारी पर उन्होंने कहा कि कल मेरे घर पर 12 घंटे तक छापेमारी की गई और हमें बहुत परेशान किया गया. जब मैंने पूछा कि क्या जांच हो रही है, तो मुझे बताया गया कि यह एसीबी का मामला है और एक अलग जांच है।