चीन में चल रहे हैं 19वे एशियन गेम्स में आज भारत ने देश के लिए तीसरा गोल्ड मेडल जीता है.
आज रोशिबिना देवी ने 60 किलो वेट कैटेगरी में पहला सिल्वर मेडल भारत के नाम जीता. रोशिबिना इस दौरान अपने गृहराज्य मणिपुर को ले कर भावुक हो गई. बता दें कि एशियन गेम्स के इतिहास में यह भारत का दूसरा सिल्वर मेडल है.
गोल्ड मेडल का सिलसिला जारी
10 मीटर पिस्टल मेंस इवेंट में सरबजीत सिंह, अर्जुन सिंह और शिव नवल को गोल्ड मेडल मिला है. अनुष अग्रवाल ने घुड़सवारी ड्रेस इंडिविजुअल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल देश के नाम जीता है.
इसी के साथ भारत ने अब तक 6 गोल्ड मेडल, 8 सिल्वर मेडल, 11 ब्रॉन्ज मेडल मिलाकर कुल 25 मेडल अपने नाम किए हैं.
146 मेडल के साथ चीन अब भी टॉपर है वहीं भारत का पायदान पांचवा है.