भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 में श्रीलंका को 19 रन से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर में मात्र 97 रन का स्कोर बनाने का मौका दिया.
भारतीय गेंदबाज तीतास साधु ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए हैं.
इसी के साथ भारत ने अब तक कुल सात मेडल एशियन गेम्स में अपने नाम किए हैं. जिसमें से दो गोल्ड मेडल भारत को आज ही मिले हैं. पहला गोल्ड मेडल 10 मीटर एयर राइफल में भारत ने जीता है. वही दूसरा भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हरा कर जीता है.