केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) अगस्त 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है.
जिसे अभ्यर्थी CTET की ऑफिशल वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं. चेक करने के लिए वह अपना रोल नंबर और पहले से दिए गए पासवर्ड को डालकर रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दे CTET की ये परीक्षा अगस्त 2023 में दो पालियों में आयोजित की गई थी.
CTET की ये परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाती है. जिसमें सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर्स की एलिजिबिलिटी का टेस्ट होता है.
CTET परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 की परीक्षा होती है. अभ्यर्थी चाहे तो वह अपने हिसाब से किसी एक पेपर की भी परीक्षा दे सकते हैं.
परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 60% तो आना आवश्यक है हालांकि इसमें 5% का आरक्षण भी है.