राजगीर में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का महा मुकाबला आज होगा. भारत बनाम चीन के बीच बुधवार को खिताबी जंग होगी. अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजगीर में शाम 4:45 बजे मैच शुरू होगा. चीन के साथ फाइनल मैच से पहले दिन सेमीफाइनल में जापान के खिलाफ भारतीय महिला खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया. भारतीय खिलाड़ियों ने अपने जीत के अभियान को जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से मात दी. पहले 45 मिनट में ना ही जापान और ना ही भारत की ओर से कोई गोल हुआ. भारत को लगातार पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वह गोल में तब्दील नहीं हो सके. हालांकि मैच के अंतिम मिनट में भारतीय टीम ने कम बैक किया और मुकाबला एक तरफा अपने नाम किया.
आज का पहला मुकाबला मलेशिया और जापान के बीच दोपहर 2:15 बजे तीसरे पायदान के लिए होगा.
राजगीर में पहले अंतरराष्ट्रीय हॉकी आयोजन में भारत के अलावा जापान, कोरिया, थाईलैंड, चीन और मलेशिया की टीम शामिल होने पहुंची थी. मैच का आयोजन 11 नवंबर से 20 नवंबर तक हो रहा है. आज के खेल को लेकर खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों के बीच भी काफी उत्साह बढ़ा हुआ है. स्टेडियम में लिट्टी चोखा के साथ फूड पार्क में कई तरह के और स्टॉल भी लगाए गए हैं. आज फाइनल मैच में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने मुख्य अतिथि के रूप में खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी शामिल होंगे.