मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नई सरकार गठन के बाद अभी तक सरकार ने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया है. कुछ ही दिनों में नीतीश सरकार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने वाली है, उसके पहले बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार को विधानसभा सचिवालय की ओर से पत्र जारी कर महेश्वर हजारी के इस्तीफा की जानकारी दी गई है.
विधानसभा सचिवालय के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने खुद अपने पद का त्याग कर दिया है. जदयू नेता महेश्वर हजारी महागठबंधन सरकार में भी सदन के उपाध्यक्ष थे.
महेश्वर हजारी संभालेंगे मंत्री पद
ख़बरों के मुताबिक जल्द ही हजारी नीतीश सरकार में मंत्री का पद संभालेंगे, जिसकी वजह से उन्होंने अपने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. इसके अलावा महेश्वर हजारी पहले भी नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में मंत्री का पद संभाल चुके हैं. उन्होंने पहले भवन निर्माण मंत्री के तौर पर कार्यवाहन किया है.
महेश्वर हजारी ने अपने इस्तीफा पर कहा कि मैंने अपनी मर्जी से आला कमान को जानकारी में रखकर यह कदम उठाया है. पार्टी का एक समर्पित सिपाही होने के नाते पार्टी मेरे लिए जो भी निर्णय लेगी, मैं उस काम को पूरी गंभीरता और निष्ठा से निभाऊंगा.
बिहार में फिलहाल सिर्फ 9 मंत्री है, भाजपा की ओर से मंत्रियों के नाम पर कोई बात नहीं बन पा रही है, जिसकी वजह से मंत्रिमंडल का विस्तार अटक गया है. इधर यह भी कहा जा रहा है कि इसी हफ्ते मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.
महेश्वर हजारी पासवान जाति से आते हैं, बिहार में हुए जातीय जनगणना की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अनुसूचित जाति के लोगों में सबसे बड़ी आबादी पासवान की है. चुनाव के पहले सीएम नीतीश कुमार महेश्वर हजारी को मंत्री बनाकर वोट भुनाने की कोशिश करेंगे.