पटना में इन जगहों पर गाड़ी की स्पीड 60 किमी प्रति घंटा, तेज गाड़ी चलाने पर लगेगा 2 हजार का जुर्माना

पटना में अटल पथ और जेपी गंगा पथ पर लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग ने यहां स्पीड लिमिट लगाया दिया है. इन दोनों सड़कों पर स्पीड लिमिट 60 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है.

New Update
पटना में गाड़ी की स्पीड सेट

पटना में गाड़ी की स्पीड सेट

बिहार की राजधानी पटना में परिवहन विभाग ने दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कुछ जगहों पर स्पीड लिमिट लगा दिया है. पटना में अटल पथ और जेपी गंगा पथ पर लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए विभाग ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है. जेपी गंगा पथ और अटल पथ पर गाड़ी की अधिकतम स्पीड लिमिट को 80 किलोमीटर प्रति घंटा से घटकर 60 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है.

दरअसल इन सड़कों पर अधिकांश दुर्घटनाएं ओवर स्पीडिंग के कारण ही हो रही थी. इस समस्या को खत्म करने के लिए स्पीड लिमिट को घटाने के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस को सड़कों पर गश्ती बढ़ाने और स्पीडोमीटर के साथ गाड़ियों के गति की जांच करने का भी निर्देश दिया गया है. जांच में अगर कोई व्यक्ति गाड़ी को 60 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक गति से चलाता हुआ पकड़ा जाता है, तो उस पर 2 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. अगर कोई व्यक्ति बार-बार स्पीड लिमिट का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा, तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है.

परिवहन विभाग ने चार आरओबी को बंद करने का भी फैसला लिया है. मगर सवाल है कि इन रास्तों से लोगों की आवाजाही काफी अधिक होती थी. गायघाट पुल का रास्ता पहले भी बंद किया गया था, जिससे लोगों को परेशानी हुई, तो इसे फिर से खोल दिया गया. गांधी सेतु जाने वाले लोग गायघाट के आसपास रहने वाले लोग पुल पर बने सीढ़ी का इस्तेमाल कर गाड़ियों को पकड़ने के लिए आते-जाते हैं. वही रूपसपुर आरओबी गर्दनीबाग आरओबी, जीपीओ आरओबी और अगमकुआं शीतला माता आरओबी का भी काफी इस्तेमाल किया जाता है. मगर इसे बंद करने से पहले अतिरिक्त उपाय नहीं सोचा गया है. जिस कारण लोगों को अब लंबी दूरी तय का सफर करना होगा.

speed limit on JP Ganga Path speed limit in Patna patna news