New Update
/democratic-charkha/media/media_files/O78aMCf1jLzmoeoQP1Mq.webp)
सुधा वर्गिज को जमनालाल बजाज फाउंडेशन अवार्ड
सुधा वर्गिज को जमनालाल बजाज फाउंडेशन अवार्ड
समाज के निचले तबके के लिए काम करने वाली, सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री सुधा वर्गीज को जमनालाल बजाज फाउंडेशन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
मुसहर जाति के उत्थान के लिए काम करने वाली सुधा वर्गिज को 8 दिसंबर को यह सम्मान मिलेगा. 8 दिसंबर को मुंबई में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सुधा वर्गिज को जमनालाल बजाज फाउंडेशन पुरस्कार से नवाजेंगे. सुधा वर्गिज को बच्चों, महिलाओं और लड़कियों के लिए उत्कृष्ट काम करने को लेकर जमनलाल बजाज पुरस्कार दिया जा रहा है.
मीडिया से हुई बातचीत में सुधा वर्गिज ने बताया कि, पुरस्कार की राशि 20 लाख रुपए को वह अपनी जरूरत के लिए नहीं बल्कि मुसहर समाज के उत्थान के लिए इस्तेमाल करेंगी. सुधा वर्गिज को 2006 में पद्मश्री से नवाजा गया था, उन्हें बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की तरफ से भी मदद मिलती है. सुधा वर्गिज कुपोषण, गर्भवती महिलाओं, बच्चों के स्वास्थ्य पर बिहार में काम करती हैं.