बी श्रीनिवास बने NSG के महानिदेशक, जानें बिहार से क्या है कनेक्शन?

NSG के महानिदेशक के तौर पर सीनियर आईपीएस अधिकारी बी श्रीनिवास को नियुक किया गया है. 1992 बैच के बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी श्रीनिवास ने आईपीएस नलिन प्रभात की जगह ली है.

New Update
NSG के महानिदेशक

NSG के महानिदेशक

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड(NSG) के महानिदेशक के तौर पर सीनियर आईपीएस अधिकारी बी श्रीनिवास को नियुक किया गया है. 1992 बैच के बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी श्रीनिवास ने आईपीएस नलिन प्रभात की जगह ली है. नलिन प्रभात को हाल में ही जम्मू-कश्मीर का स्पेशल डीजी नियुक्त किया गया है. उन्हें इस वर्ष अप्रैल में 31 अगस्त 2028 तक के लिए एनएससी प्रमुख नियुक्त किया गया था. लेकिन 15 अगस्त को उन्हें जम्मू-कश्मीर पुलिस का प्रमुख नियुक्त किया गया. जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल डीजी प्रभात 30 सितंबर को वर्तमान महानिदेशक आरआर स्वैन की सेवानिवृत्ति के बाद बागडोर संभालेंगे.

आईपीएस नलिन प्रभात की पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अहम मानी जा रही है.

बता दें कि आईपीएस बी श्रीनिवास मौजूदा समय में बिहार पुलिस अकादमी,राजगीर के निदेशक है. फरवरी 2024 में उन्हें डीजी के पद पर नियुक्त किया गया. एनएसजी महानिदेशक के रूप में उनका कार्यकाल 31 अगस्त 2027 तक यानी उनके सेवानिवृत्ति तक रहेगा.

Director General of NSG B Srinivas DG of NSG