लोकसभा चुनाव बिल्कुल दरवाजे पर खड़ा है. चुनाव को देखते हुए सभी को भगवान की याद आने लगी है. चुनाव के पहले बड़े-बड़े नेता मंदिरों में अपने पार्टी के लिए आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. बिहार में भी लोकसभा चुनाव के पहले लालू परिवार पूजा-अर्चना करने भगवान के शरण में पहुंचा. सोमवार को लालू परिवार हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचा.
लालू यादव अपने दोनों बेटियों के साथ रुद्राभिषेक करने के लिए मंदिर पहुंचे. साथ में तेजस्वी यादव तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी भी मंदिर में पूजा करती हुई नजर आई. लोकसभा चुनाव में लालू यादव अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती को पाटलिपुत्र से तो वही छोटी बेटी रोहिणी आचार्य को सारण लोकसभा सीट से चुनावीं मैदान में उतारने की तैयारी कर चुके हैं. चुनावी मैदान में उतरने के पहले भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए आज राजद सुप्रीमो सपरिवार भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे.
मीसा भारती तीसरी बार पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं.
हरिहरनाथ मंदिर में विधिवत्त भगवान शंकर की पूजा अर्चना की गई और भगवान से पार्टी के जीत की कामना की गई. मंदिर में दर्शन के बाद लालू परिवार पटना वापस लौट आया. लालू यादव के मंदिर पहुंचने पर उनके समर्थकों ने जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया. सड़कों पर लालू यादव और उनके परिवार के समर्थन में खूब नारेबाजी की गई. सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर के बाहर जिंदाबाद- जिंदाबाद का नारा लगाया.