बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार नौकरियों का पिटारा खोल रही है. एक के बाद एक कई विभागों में हजारों-हजार पद पर भर्तियां निकाली जा रही है. इस कड़ी में शुक्रवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) में भी भर्तियों की घोषणा हुई है. पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह ने विभाग में 4135 रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है.
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सहायक अभियंता के 118 पदों पर नियुक्तियां होंगी. इसकी भर्ती बिहार लोक सेवा आयोग करेगा. जबकि बिहार राज्य कर्मचारी आयोग के माध्यम से 2078 पदों पर नियुक्तियां होंगी. इसमें शोध सहायक, प्रयोगशाला सहायक, निम्न वर्गीय लिपिक, परिचारी, की मैन सह चौकीदार और खलासी के पद शामिल है. तकनीकी सेवा आयोग के जरिए कार्य निरीक्षक के 1114 और वाहन चालक मुख्यालय के चार पद पर नियुक्ति होगी. कार्य निरीक्षक के 493 पद, पंप ऑपरेटर के 328 अंचल स्तरीय पंप ऑपरेटर के पद पर नियुक्तियां होंगी.
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि राज्य भर में लोगों को शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संकल्पित है. अगले साल के मध्य तक राज्य भर में हर घर नल जल योजना को पूरा कर लिया जाएगा. मंत्री ने आगे कहा कि पीएचईडी की पांच फीसदी और पंचायती राज विभाग से हस्तांतरित 15 फ़ीसदी योजनाएं अभी चालू अवस्था में नहीं है. जल्द ही इन्हें चालू किया जाएगा. अभी 1 करोड़ 74 लाख 47 हजार घरों तक नल जल पहुंचा दिया गया है.
प्रधान सचिव ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कहीं गड़बड़ी दिखे तो स्वच्छ नीर एप पर इसकी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए एप में फोटो, स्थान, शिकायत, मोबाइल नंबर लिखकर अपलोड करना होगा. व्हाट्सएप पर नंबर और ईमेल के जरिए भी इसकी सुविधा दी गई है.