New Update
/democratic-charkha/media/media_files/2024/12/07/JL56sSHmRrOBxjIxLSkm.webp)
संजय सेठ से रंगदारी की मांग
संजय सेठ से रंगदारी की मांग
झारखंड में केंद्रीय मंत्री संजय सेठ को अपराधियों ने धमकी दी है. संजय सेठ के मोबाइल नंबर पर अज्ञात रंगदारों ने 50 लाख रुपए की रंगदारी का मैसेज भेजा है. रक्षा राज्य मंत्री ने खुद इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल फोन पर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का धमकी भरा मैसेज आया है.
शुक्रवार को उन्होंने इस मामले की जानकारी दिल्ली के डीसीपी को दी है. डीसीपी ने उनसे मुलाकात कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने अब तक इस मामले में धमकी भरा मैसेज भेजने वाले मोबाइल को कांके से पाया है.
रक्षा राज्य मंत्री ने झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता से भी शिकायत की है. धमकी देने वाले ने केंद्रीय मंत्री संजय सेठ को मैसेज भेजा कि 50 लाख रुपए दो या फिर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो. पैसे देने के लिए तीन दिन का समय दिया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस धमकी की जानकारी मैंने पुलिस को दे दी है. मैं लगातार जनता से बातचीत कर रहा हूं. पीएम मोदी हमेशा जनता की सेवा के लिए अथक काम करने के लिए प्रेरित करते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुझे कल संदेश मिला, जिसे मैंने झारखंड के डीजीपी को दे दिया है.