बिहार में ईडी की एक अनोखी रेड चर्च में बनी हुई है. यूं तो ईडी के अधिकारी पूरे तामझाम के साथ रेड करने पहुंचते हैं, उनके साथ अधिकारी पुलिसकर्मी इत्यादियों का जमावड़ा रहता है. लेकिन इस बार मोतिहारी में ईडी के अधिकारियों ने फिल्मी स्टाइल में रेड की है.
जिले के रक्सौल में एक बड़ी चावल कंपनी में आयकर विभाग और ईडी ने संयुक्त छापामारी की. जिसके लिए अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर रखी थी. छापेमारी की भनक किसी को ना लगे इसलिए अधिकारी बाराती बनकर छापा मारने पहुंचे. आयकर विभाग और ईडी के अधिकारी 40 गाड़ियों के काफिले के साथ छापा मारने पहुंचे थे. इन गाड़ियों पर अविनाश परिणय नेहा का पोस्टर लगा था.
शुक्रवार की रात रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कैंपस में यह गाड़ियां पहुंची, जिसमें 300 से अधिक कर्मचारी और जवान बैठे हुए थे. अधिकारियों के उतरते ही मौजूद लोगों की हवा टाइट हो गई. अधिकारियों ने यहां कंपनी के कैंपस को पूरी तरह से घेर लिया और जांच शुरू कर दी. छापेमारी देर रात तक जारी रही.
चावल कंपनी रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के रक्सौल, मोतिहारी, हरसिद्धि, पटना और दिल्ली के ठिकानों पर भी एजेंसी ने छापेमारी की. कंपनी पर आयकर चोरी का आरोप लगा है. यह कंपनी बिहार, उत्तर प्रदेश समेत आसपास के कई राज्यों और देश में भी चावल का कारोबार करती है. शुरुआती जांच में कंपनी की संपत्ति और निवेश के आयकर रिटर्न मेल नहीं खा रहे हैं. आयकर विभाग ने यहां से भारी मात्रा में नगद और कीमती सामान जब्त किए हैं.
जानकारी के मुताबिक 2010-11 में स्थापित इस कंपनी की पहली चावल मिल 2012 में शुरू हुई. उसके बाद 2018 और 2023 में भी नए मिल के साथ कारोबार ने अच्छा विस्तार कर लिया. आज इस कंपनी का कारोबार 1100 करोड़ रुपए के साथ एक ब्रांड बन चुका है.