बिहार में रील बनाने वाले कलाकारों के लिए सरकार एक बड़ा मौका लेकर आई है. बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से रील मेकिंग प्रतियोगिता शुरू हो रहा है. ‘बिहार इनफ्लुएंसर की नजर से’ प्रतियोगिता 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में जीतने वाले को बिहार सरकार इनाम भी देगी. रील के जरिए इनफ्लुएंसर्स को बिहार की सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों को दर्शाना होगा. इस प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी में जीतने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. इसके बाद विशिष्ट श्रेणी के दो प्रतिभागी को 50 हजार रुपए का इनाम मिलेगा. वही प्रशंसा श्रेणी में हर श्रेणी के तीन प्रतिभागी को 10 हजार रुपए का इनाम मिलेगा.
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को मुख्य वीडियो 60 से 120 सेकंड का रील बनाना होगा. इसमें अतिरिक्त शॉर्ट्स 10 से 15 सेकंड के होने चाहिए. वीडियो की गुणवत्ता एचडी फाइल्स में होनी चाहिए और फाइल का आकार 100 एमबी से 1GB के बीच होना चाहिए. हर एक प्रतिभागी एक श्रेणी में अधिकतम तीन वीडियो को जमा कर सकता है.
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर कुल मिलाकर 50 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स भी होने आवश्यक है. पूरी जानकारी बिहार पर्यटन विभाग के सोशल मीडिया हैंडल पर मौजूद है.