बिहार में डेंगू का बड़ा विस्फोट, एक दिन में मिले 98 नए मरीज, पटना में 44 मामले

स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते डेंगू मरीजों को देखते हुए प्रत्येक जिला अस्पताल में पांच बेड और पीएचसी और सीएचसी में दो-दो बेड डेंगू मरीजों के लिए सुरक्षित रखने का आदेश दिया है.

author-image
सौम्या सिन्हा
एडिट
New Update
डेंगू का बड़ा विस्फोट

डेंगू का बड़ा विस्फोट

बिहार में डेंगू का बड़ा विस्फोट हुआ है. बुधवार को प्रदेशभर में 24 घंटे के अंदर 98 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इस सीजन में यह सबसे ज्यादा मामले मिले हैं. इस बार फिर राजधानी पटना डेंगू का हॉटस्पॉट बना है. जहां सबसे ज्यादा 44 केसों की पुष्टि हुई है. राज्य में अब तक कुल 1326 डेंगू मरीज मिले हैं.

राजधानी में 30 से ज्यादा डेंगू मरीज मिलने का सिलसिला बीते हफ्ते से ही जारी है. बीते हफ्ते लगातार तीन दिनों तक डेंगू का आंकड़ा 30 के पार रहा था. मंगलवार को पटना में 31 नए मरीज मिले थे. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ सकती है. बुधवार को 40 डेंगू मरीज मिलने के बाद डेंगू पीड़ितों की संख्या पटना में 548 हो गई है.

डेंगू के डंक ने 15 दिनों के अंदर 6 मरीजों की जान भी ले ली है, जिसमें पटना के अलावा भागलपुर, समस्तीपुर के मरीज भी शामिल है. पटना में डेंगू का हॉटस्पॉट लगातार कंकड़बाग, बांकीपुर, नूतन राजधानी, अजीमाबाद, पटना सिटी, पाटलिपुत्र अंचल के मोहल्ले बन रहे हैं. बुधवार को डेंगू नियंत्रण के लिए नगर निगम ने 500 टीमों को रवाना किया है. जिसमें से प्रत्येक टीम एक दिन में 50 घरों पर जाकर एंटी लारवा और फागिंग करेगी. निगम ने प्रत्येक वार्ड को 375 सेक्टर में बांट दिया है.

स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते डेंगू मरीजों को देखते हुए प्रत्येक जिला अस्पताल में पांच बेड और पीएचसी और सीएचसी में दो-दो बेड डेंगू मरीजों के लिए सुरक्षित रखने का आदेश दिया है.

dengue cases dengue in Bihar Dengue cases in Patna