Bihar 5th Phase Voting: बिहार में पांचवें चरण की 5 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक टॉप पर रहा सीतामढ़ी

Bihar 5th Phase Voting: आज बिहार के सारण, हाजीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. सुबह 9:00 बजे तक बिहार में कुल 8.86 प्रतिशत मतदान हुए हैं.

New Update
.बिहार में पांचवें चरण में वोटिंग

बिहार में पांचवें चरण में वोटिंग

आज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग देश के 8 राज्यों में चल रही है. आज सुबह 7 बजे से 8 राज्यों के 40 सीटों पर वोट डाले जा रहे है, जिनमें बिहार के भी 5 सीटों पर वोटिंग जारी है.

आज बिहार के सारण, हाजीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. सुबह 9:00 बजे तक इन जिलों के वोटिंग आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, जिसमें सीतामढ़ी ने बाजी मारी है. सुबह 9:00 बजे तक सीतामढ़ी में 9.49 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसके बाद मुजफ्फरपुर में 9.33 प्रतिशत वोटिंग हुई है. मधुबनी में 9.1 प्रतिशत वोट पड़े हैं, सारण में 9 प्रतिशतऔर हाजीपुर में 8 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सुबह 9:00 बजे तक बिहार में कुल 8.86 प्रतिशत मतदान हुए हैं.

राज्य में आज I.N.D.I.A गठबंधन और एनडीए गठबंधन के कई बड़े चेहरों की प्रतिष्ठा दांव पर है. सीतामढ़ी से जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर के सामने राजद के पूर्व सांसद अर्जुन राय का मुकाबला हो रहा है. मधुबनी में भाजपा सांसद अशोक यादव मैदान में है, उनके मुकाबले में राजद के पूर्व केंद्रीय मंत्री एएम फातमी खड़े हैं. मुजफ्फरपुर से भाजपा के राजभूषण और कांग्रेस के अजय निषाद के बीच मुकाबला हो रहा है.

सारण में राजद सुप्रीमो की बेटी रोहिणी आचार्य पहली बार चुनाव लड़ रही है, जिनके सामने भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी हैं. हाजीपुर(सुरक्षित) सीट से राजद के शिवचंद्र राम बनाम एनडीए समर्थित लोजपा(आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का मुकाबला हो रहा है.

पांचवें चरण में बिहार के कुल 95 लाख 11 हजार 186 मतदाता वोट डालेंगे, जिनमें 49 लाख 99 हजार 627 पुरुष, 45 लाख 11 हजार 259 महिला और 300 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है. पांचवें चरण के लिए चुनाव आयोग ने सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में 9436 मतदान केंद्र बनाए हैं. जिनमें से 8222 मतदान केंद्र ग्रामीण और 1214 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में है.

fifth phase in Bihar Sitamarhi voting in fifth phase Bihar loksabha election 2024 Bihar 5th Phase Voting