बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. आज भी बिहार विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया. इस हंगामें में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी भी विपक्षी सदस्यों के साथ शामिल हुई. राबड़ी देवी ने हाथों में पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विपक्ष के हंगामे के कारण पहले हाल्फ में सदन की कार्रवाई बस 20 मिनट चल सकी, इसके बाद दोपहर 2:00 बजे तक सदन को स्थगित कर दिया गया है.
शुक्रवार को सदन की कार्रवाई शुरू होते ही स्मार्ट मीटर पर हंगामा शुरू हो गया. प्रश्नोत्तर काल में कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने पूछा कि 18 लाख स्मार्ट मीटर में से कितने की जांच कराई गई है. जिस पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने जवाब दिया, उन्होंने कहा कि आप बताएं कहां-कहां मीटर खराब है. जांच कराएंगे. इंसान बीमार होता है, मीटर भी खराब होते हैं. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस जब सरकार में थी तब सब सही था. विपक्ष में है तो सब खराब हो गया. पॉलिटिकल सवाल का जवाब यहां नहीं चलेगा.
इस मुद्दे पर सदन में हंगामा होने लगा. विपक्ष के विधायक हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए. विधायकों ने यहां रिपोर्टिंग टेबल उलटने की कोशिश की. इस हंगामें को देखते हुए अध्यक्ष आनंद किशोर यादव ने सदन की कार्रवाई को स्थगित करने की घोषणा की. इधर सीएम नीतीश कुमार भी हंगामें के बीच सदन से बाहर चले गए.
राबड़ी देवी ने सिपाही भर्ती परीक्षा में आरक्षण के नियमों का पालन नहीं करने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का जो वादा किया था, वह अभी तक पूरा नहीं कर पाए हैं. रोगजार देने के मामले में नीतीश सरकार फिसड्डी है. सिपाही भर्ती परीक्षा में भी आरक्षण के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. कई विभाग में रिक्तियां है, लेकिन अभी तक उसके लिए आवेदन तक नहीं निकाला गया है.