केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर आज बिहार पहुंची है. बिहार के पटना एयरपोर्ट पर आज सुबह निर्मला सीतारमण पहुंची, जहां भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पटना और दरभंगा में कार्यक्रम है. जहां से वह युवाओं को बड़ी सौगात सौपेंगी. इसके लिए पूर्वी क्षेत्र के 8 ग्रामीण बैंकों की वित्तीय स्थिति को लेकर सीतारमण समीक्षा बैठक में शामिल होंगी. पटना के होटल ताज में 8 ग्रामीण बैंकों को बैठक के लिए बुलाया गया है, जिसमें बिहार और उड़ीसा के दो-दो, झारखंड के एक और पश्चिम बंगाल के तीन ग्रामीण बैंक के अधिकारी भी शामिल होंगे. बेटा में ग्रामीण बैंकों में एनपीए की क्या स्थिति है, इस पर चर्चा होगी. साथ ही ग्राहकों को ऋण देने पर भी समीक्षा की जाएगी.
होटल ताज में आरआरबी की इस बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे. बैठक खत्म होने के बाद निर्मला सीतारमण करीब 2:00 बजे दरभंगा के लिए रवाना होगी. जहां वह कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगी. सबसे पहले वह दरभंगा के राज मैदान में क्रेडिट आउटरेज प्रोग्राम में जिले के 45000 युवाओं के बीच 1300 करोड़ रुपए का ऋण वितरित करेंगी.
उद्यमिता विकास प्रोत्साहन योजना के तहत उद्यमी कृषि और वाहन ऋण का भी वितरण करेंगी. इसके बाद शहर के बलभद्र स्थित वार्ड 44 में सांसद कार्यालय का फिता काट कर उद्घाटन करेंगी. इन कार्यक्रमों के बाद सीतारमण मिथिला हाट, मधुबनी सड़क मार्ग से जाएंगी. आज रात वह मधुबनी में ही विश्राम करेंगी. अगले दिन(शनिवार) वह झंझारपुर के कार्यक्रम में शामिल होंगी. झंझारपुर कार्यक्रम से वित्त मंत्री 1021 करोड़ रुपए का रोजगारोन्मुखी ऋण वितरण करेंगी.