भारी हंगामा के बीच बिहार विधानसभा की करवाई दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित

मंगलवार को बिहार विधान परिषद में अवधेश नारायण सिंह को सर्वसम्मति से सभापति चुना गया. अवधेश नारायण सिंह को राबड़ी देवी और माले का भी समर्थन मिला.

author-image
सौम्या सिन्हा
एडिट
New Update
बिहार विधानसभा की करवाई दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित

बिहार विधानसभा की करवाई दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित

बिहार विधानसभा के सदन की कार्रवाई दूसरे दिन हंगामा की भेंट चढ़ गई. जिसके कारण सदन की कार्रवाई को दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. सदन की कार्रवाई शुरू होती ही विपक्ष ने राज्य सरकार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर घेर लिया. विपक्ष वेल में जाकर हंगामा करने लगा. भारी हंगामेऔर शोर शराबे को देखते हुए पहले स्पीकर ने 12:00 बजे तक सदन को स्थगित कर दिया था. 

बिहार विधानसभा पहुंचने पर जब सीएम नीतीश कुमार से पत्रकारों ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न मिलने पर सवाल पूछा, तब उन्होंने कहा कि सब धीरे-धीरे समझ जाइएगा.

नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने आज सदन में सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की. राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा केंद्र नहीं दे रहा. नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए.

इधर आज केंद्र ने बिहार को 41,000 करोड़ रुपए का पैकेज देने की घोषणा की है. जिस पर भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने विपक्ष को करारा जवाब दिया है. नीतीश कुमार और मोदी के कारण बिहार को सबसे ज्यादा विशेष पैकेज देने की घोषणा हुई है. पूर्णिया-पटना एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा हुई है. यह नया तोहफा बिहार को दिया गया है. 

मंगलवार को बिहार विधान परिषद में अवधेश नारायण सिंह को सर्वसम्मति से सभापति चुना गया. अवधेश नारायण सिंह को राबड़ी देवी और माले का भी समर्थन मिला.

 

Bihar NEWS bihar budget session CM nitish kumar news Bihar Assembly session 2024