बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. आज भी सदन की कार्रवाई हंगामतर होने की आशंका जताई जा रही है. सदन के अंदर बीते दो दिनों से विपक्ष और पक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक हो रही है. प्रश्न कल के दौरान भी यह नोंक-झोंक देखी गई, तो वही सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच में नर्माहट की भी तस्वीरें सदन के अंदर से आई. आज भी सदन के अंदर प्रश्न काल चलेगा, जिसमें दूसरे अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और सरकार चर्चा के बाद उसे पास कराएगी. इसके अलावा सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य विभागों से संबंधित सवाल पूछेंगे.
आज की कार्यवाही में कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पीएचडी विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, सहकारिता विभाग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न कल के बाद शून्य काल होगा, जिसमें सदस्य मुद्दों को सरकार के संज्ञान में लाएंगे.
सदन के दूसरे हाफ में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दूसरे बजट पर चर्चा होगी. शीतकालीन सत्र के पहले दिन उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 2024-25 के लिए 32506.90 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट सदन में पेश किया था. जिसमें से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 1114.94 करोड़, 7 निश्चय 2 के तहत छात्रों के प्रोत्साहन के लिए 1071.5 करोड़, सड़क और पुल निर्माण के लिए 106.23 करोड़ का प्रावधान है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के लिए 500 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है. मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान महिला संवाद कार्यक्रम पर खर्च करने के लिए 225 करोड़ रुपए का प्रावधान है.
शीतकालीन सत्र खत्म होने से 1 दिन पहले बजट में शामिल सब्सिडी की मांग पर चर्चा करेगी. बिहार सरकार साल 2016 से 2022 तक के कैग की रिपोर्ट को भी सदन के पटल पर रखेगी.