युवा बिहारी चिराग पासवान यूं तो अपने पॉलिटिक्स के कारण चर्चा में बने रहते हैं. चिराग पासवान की शार्प पॉलिटिक्स ने लोकसभा चुनाव में जादू कर दिया था. मगर चुनावी रण के अलावा वह मानवीय गुणों के कारण भी सुर्खियां बटोरते हैं, जिसका ताजा उदाहरण बीती रात(बुधवार) देखने मिला. चिराग पासवान ने एक बार फिर अपने मानवता का परिचय देते हुए एक घायल युवक की मदद की और उसे अस्पताल पहुंचाया.
दरअसल, चिराग पासवान एक कार्यक्रम में शामिल होने गया गए थे. जिसके बाद वह गया से पटना लौट रहे थे, तभी नौबतपुर के वीरपुर गांव के पास उन्हें एक युवक सड़क पर गिरा हुआ दिखा. युवक घायल स्थिति में पड़ा हुआ था. इसे देखते ही केंद्रीय मंत्री ने अपनी गाड़ी रूकवाई और लोगों की मदद से घायल को एस्काॅर्ट गाड़ी में बिठाकर अस्पताल पहुंचवाया. घायल के साथ चिराग ने अपना एक आदमी भी भेजा.
लोजपा नेता ने घायल युवकों के परिजनों को फोन लगाकर घटना की सूचना दी और अस्पताल आने के लिए कहा. साथ ही लोकल थाने में भी फोन कर घटना की सूचना दी.
इसके पहले भी चिराग पासवान का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक घायल बुजुर्ग की मदद करते हुए नजर आए थे. 7 जुलाई को पटना से जमुई जाने के दौरान उन्हें एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल अवस्था में मिला था. जिन्हें चिराग पासवान ने फौरन अस्पताल पहुंचाया था.