झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को बंपर पर जीत मिली थी. चुनावी नतीजें के बाद गठबंधन ने हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना था. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन आज चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इसके लिए रांची के मोरहाबादी मैदान में समारोह आयोजित है. शाम 4:00 बजे से शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत होगी, जिसमें देशभर से वीआईपी और वीवीआईपी नेता-मंत्री शामिल होने पहुंच रहे हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में नेता प्रतिपक्ष के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टियों के प्रमुख और कई दिग्गज हस्तियां भी शामिल होंगी. जिसे ध्यान में रखते हुए शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बदल दी गई है. साथ ही आज रांची के सभी स्कूलों पर ताला लगाने का भी निर्देश दिया गया है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के चलते शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका जताई है. जिसके चलते स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है.
दरअसल शपथ ग्रहण समारोह में 50 हजार से अधिक के लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसके अलावा सड़कों पर गाड़ियों का काफिला भी लग सकता है. ऐसी स्थिति में स्कूल खुले रहने पर बच्चे घंटों जाम में फंस सकते हैं, जिसे देखते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. रांची शहरी क्षेत्र में अवस्थित सभी कोटि के निजी और अल्पसंख्यक स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे.
इसके पहले भी रांची में एक सरकारी कार्यक्रम के कारण बच्चों की पढ़ाई को रोक दिया गया था. 4 सितंबर को सीएम हेमंत सोरेन द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के लिए नीजी स्कूलों से बस लिए गए थे, जिसके कारण कई नीजी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई थी. वहीं पीएम मोदी के जमशेदपुर आगमन के दौरान भी जमशेदपुर के स्कूल-कॉलेज को चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया था. पीएम 15 सितंबर को जमशेदपुर से 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने पहुंच रहे थे. पीएम की सुरक्षा में हजारों सुरक्षाकर्मी लगाए गए थे, जिनके रुकने-ठहरने की व्यवस्था स्कूल और कॉलेज में कराई गई थी. इस दौरान जिले के करीब तीन दर्जन से ज्यादा शिक्षण संस्थानों को 13 से 16 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया था.