बिहार बीजेपी की दिल्ली में बैठक आज, अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर फोकस

दिल्ली में भाजपा की आज बैक टू बैक दो बैठके होंगी. पहली बैठक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर होगी, दूसरी बैठक भाजपा मुख्यालय में जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी.

New Update
बिहार बीजेपी की दिल्ली में बैठक

बिहार बीजेपी की दिल्ली में बैठक

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अभी से तैयारी कर रही है. बिहार भाजपा आज(शुक्रवार) अपने नेताओं के साथ दिल्ली में बड़ी बैठक कर रही है. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह चौहान, सांसद संजय जयसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत कई नेता मौजूद होंगे.

 जिसमें अगले साल के चुनाव की तैयारी पर चर्चा होगी. साथ ही संगठनात्मक चुनाव और सदस्यता अभियान पर भी पार्टी मंथन करेगी. इस बैठक में बिहार भाजपा के कोर नेता मौजूद रहेंगे.

वहीं दूसरी बैठक दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इस बैठक में बिहार भाजपा के तमाम नेता शामिल होंगे. जिन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनावी टिप्स देंगे. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत करने को लेकर आज चर्चा कर सकती है. इसमें सभी राज्यों के प्रभारी, सह प्रभारी, मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चुनाव अधिकारी मौजूद रहेंगे.

चुनावी तैयरियों का सिलसिला बिहार से दिल्ली तक तेज हो गया है. बैठकों के इस दौर में वोटरों को भापने की भी कोशिश जारी है, जिसका उदहारण बिहार उपचुनाव के नतीजों से भी मिल सकता है.

Bihar BJP News Bihar NEWS Bihar BJP meeting in Delhi