झारखंड की 81 विधानसभा सीट के चुनावी नतीजे कल जा रही होंगे. शनिवार को यह फैसला होगा कि दो चरणों के मतदान में वाटर ने किसे चुना है. राज्य में 13 नवंबर को पहले चरण की और 20 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग हुई थी, जिसके बाद अब निगाहें 23 नवंबर को नतीजे पर टिक गई है. झारखंड में किसकी सरकार बनेगी और किसके सर सियासी ताज सजेगा, इसका इंतजार सभी को है.
शनिवार को सुबह 8:00 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. इसमें सबसे पहले पोस्टल बैलट में पड़े वोटों की गिनती होगी. रांची में विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित पदाधिकारी के लिए मतगणना के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं. सभी पदाधिकारीयों को निर्धारित मतगणना हॉल में सुबह 6:30 बजे तक उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. अगर कोई कर्मचारी किसी कारणवश अनुपस्थित होता है, तो उसकी जगह अन्य कर्मी को सुबह 7:00 बजे तक तैनात किया जाएगा. हर राउंड की गिनती खत्म होने के बाद दूसरे राउंड की गिनती शुरू होगी. इसके लिए स्ट्रांग रूम के प्रभारी पदाधिकारी सुबह 7:00 बजे से ही उपस्थित हो जाएंगे. 5:30 बजे सुबह स्ट्रांग रूम का सील खोला जाएगा और सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में ईवीएम को मतगणना हॉल में लाया जाएगा.
सबसे पहले तोरपा विधानसभा क्षेत्र के परिणाम घोषित होने की संभावना है. यहां तेरह राउंड में मतों की गिनती की जाएगी. धनवार, पौडाहाट, नाला, सिमरिया और बोकारो विधानसभा सीट के परिणाम सबसे आखिर में आएंगे. इन सीटों की मतगणना 24-24 राउंड में की जाएगी. दोपहर 12:00 बजे से रांची विधानसभा क्षेत्र के चुनावी रुझान आने लगेंगे.
मतगणना को देखते हुए शनिवार को पिस्का मोड़ से तिलता चौक सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक बस और छोटे-बड़े मालवाहक गाड़ियों की नो एंट्री रहेगी. पंडरा बाजार इलाके में ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. यहां क्यूआरटी सहित ट्रैफिक जवान की भी तैनाती की जाएगी.