बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उन्हें वीआईपी सुरक्षा दी गई है. अब दिलीप जायसवाल Y+ प्लस सुरक्षा में रहेंगे. उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती होगी. खबरों के मुताबिक दिलीप जायसवाल को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो ने गृह मंत्रालय को थ्रेट रिपोर्ट दी थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ाया गया.
बीते दिनों ही भाजपा ने बिहार में बड़ा बदलाव किया था. बिहार भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को हटाकर दिलीप जायसवाल को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. दरअसल सम्राट चौधरी बिहार के डिप्टी सीएम का पद भी संभाल रहे थे. 16 महीने तक वह बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे. उनके नेतृत्व में पार्टी ने लोकसभा चुनाव लड़ा और इस दौरान राज्य की सत्ता में परिवर्तन भी हुआ.
मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल बिहार सरकार में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री का पद भी संभाल रहे हैं. दिलीप जायसवाल मूल रूप से खगड़िया जिले के रहने वाले हैं. सीमांचल इलाके में उनकी अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है. पूर्णिया, अररिया और किशनगंज से वह तीन बार एमएलए भी रह चुके हैं. इसके अलावा 20 साल तक उन्होंने भाजपा कोषाध्यक्ष का पद भी संभालना है.