दो दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, देंगे 4 अस्पतालों की सौगात

अगले महीने जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचेंगे, जिसमें वह चार अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे. 6 सितंबर को जेपी नड्डा बिहार पहुंचेंगे, पहले दिन वह पटना आईजीआईएमएस नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.

New Update
बिहार आएंगे जेपी नड्डा

बिहार आएंगे जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बिहार आने वाले हैं. अगले महीने जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचेंगे, जिसमें वह कई अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे. 6 सितंबर को जेपी नड्डा बिहार पहुंचेंगे और दो दिनों के अंदर चार अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे. 

बिहार भ्रमण में केंद्रीय मंत्री नड्डा आईजीआईएमएस नेत्र अस्पताल सहित चार मेडिकल कॉलेजे के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे. अस्पतालों के अलावा वह अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेने पहुंचेंगे. जेपी नड्डा के आगमन को लेकर भाजपा सहित सुरक्षाकर्मियों की ओर से भी तैयारी शुरू की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक 6 सितंबर को जेपी नड्डा पटना पहुंचेंगे, जहां पर आंख अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद भागलपुर कार्यक्रम के लिए रवाना हो जाएंगे. भागलपुर में 200 बेड के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे. यहां से वह गया रवाना होंगे, जहां मगध मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे.

अपने दौरे के दूसरे दिन 7 सितंबर को जेपी नड्डा पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भी जाएंगे, जहां नए ब्लॉक के निर्माण का जायजा लेंगे. पटना के बाद केन्द्रीय मंत्री नड्डा दरभंगा कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे. यहां दरभंगा में एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल का मुआयना करेंगे और दरभंगा-मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का भी उद्घाटन करेंगे.

बता दें कि दरभंगा के डीएमसीएच और मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में सुपर स्पेशलिटी सेंटर का निर्माण पूरा हो चुका है. इसके उद्घाटन का इंतजार लम्बे अरसे से हो रहा था. 

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेता तत्पर है. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान जेपी नड्डा भाजपा नेताओं से भी चुनावी मुलाकात करेंगे. कहा जा रहा है कि 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर जेपी नड्डा बिहार भाजपा के शीर्ष विधायक- सांसदों के साथ बैठक कर सकते हैं.

Bihar NEWS JP Nadda in Bihar JP Nadda Program in Bhagalpur