दिल्ली NCR में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.7 रही तीव्रता
गुरुवार को राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाके में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 आंकी गई. फिलहाल इस भूकंप में किसी के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
गुरुवार को राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाके में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 आंकी गई. फिलहाल इस भूकंप में किसी के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. लेकिन धरती डोलने के कारण दिल्ली एनसीआर के इलाके में लोग दहशत से भर गए हैं. भूकंप आते ही लोग ने अपने घरों से बाहर निकल आए. दिल्ली के नोएडा, गाजियाबाद तक भूकंप का कंपन महसूस हुआ.
दरअसल दिल्ली-एनसीआर में महसूस किया गया भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान रहा है. अफगानिस्तान में गुरुवार की सुबह 5.7 तीव्रता का भूकंप आया. इसके झटके भारत तक पहुंचे.
अफगानिस्तान में आए भूकंप पाकिस्तान के इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी, फैसलाबाद और आसपास के इलाकों में महसूस हुआ. यहां भूकंप की तीव्रता 5.4 रही. अफगानिस्तान में भूकंप 11:26 पर दर्ज किया गया, जो काबुल से 277 किलोमीटर उत्तर पूर्व 255 किलोमीटर की गहराई में रहा.