बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुक्रवार को 2024 मैट्रिक परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड जारी करने के साथ ही बिहार बोर्ड ने एडमिट कार्ड में सुधार के लिए 14 नवंबर तक का समय दिया है.
बिहार बोर्ड ने बताया है की डमी एडमिट कार्ड में विद्यार्थियों के नाम की स्पेलिंग, माता-पिता के नाम की स्पेलिंग, कोटी, लिंग, विषय, जन्म तिथि, फोटो या हस्ताक्षर में किसी भी तरह की गलती को सुधारा जाएगा.
एडमिट कार्ड में अगर किसी भी तरह की कोई गलती होती है, तो विद्यार्थी खुद से उस गलती को सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ एक फोटो कॉपी अपने विद्यालय में जमा कर दे. जिसके आधार पर स्कूल के प्रधान ऑनलाइन उसमें सुधार कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड ने बताया है कि दृष्टिबाधित विद्यार्थी विषय में अगर किसी भी तरह की गलती पाते हैं तो उसे विद्यालय के द्वारा सुधारा जाएगा. दरअसल दृष्टिबाधित विद्यार्थी गणित के बदले गृह विज्ञान और विज्ञान के बदले संगीत की परीक्षा में शामिल होते हैं.
विद्यार्थी अपना डमी एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड कर सकते हैं www.ssonline.biharboardonline.com