राज्य में एग्जाम का सिलसिला शुरू हो चुका है. पहले से ही बिहार में प्रतियोगी परीक्षाएं चल रही हैं. उसके बाद अब बारी स्कूल और कॉलेज परीक्षाओं की है. एक-एक करके सभी बोर्ड ने अपनी-अपनी परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर रहे हैं. इस कड़ी में अब बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने भी 9वीं और 11वीं के परीक्षाओं की तिथि को जारी कर दिया है.
9वीं और 11वीं के वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट को बोर्ड ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया है. बीएसईबी के अनुसार 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं राज्य में 26 दिसंबर से शुरू होंगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी. 9वीं के पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक चलेगी. वही दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 11:30 बजे से 1:00 बजे तक होगी.
बिहार बोर्ड के 11वीं की परीक्षा को भी दो शिफ्ट में आयोजित कराया जाएगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1:30 बजे से शुरू होकर शाम 3:00 बजे तक होगी. और दूसरी पाली की परीक्षा 3:30 बजे से शुरू होकर शाम 5:00 बजे तक चलेगी.
11वीं की पहली परीक्षा 26 दिसंबर को होगी, जिसमें पहले दिन भौतिक और रसायन विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी. 11वीं के आखिरी परीक्षा 1 जनवरी को आयोजित कराई जाएगी. 1 जनवरी को गृह विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी.
9वीं की परीक्षा 26, 27 और 28 दिसंबर को आयोजित कराया जाएगी. इसमें पहले दिन भाषा की परीक्षा का आयोजन होगा. दूसरे दिन पहले शिफ्ट में दृष्टि बाधित छात्रों और छात्राओं की परीक्षा ली जाएगी, दूसरे शिफ्ट में सामाजिक विज्ञान का पेपर लिया जाएगा. 28 दिसंबर को पहले शिफ्ट में गृह विज्ञान का पेपर आयोजित कराया जाएगा और दूसरे शिफ्ट में अंग्रेजी भाषा की परीक्षा ली जाएगी.
बताते चलें कि 9वीं और 11वीं की परीक्षा के बाद जनवरी और फरवरी में 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन बोर्ड कराएगा. 15 जनवरी से मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन होगा और 1 फरवरी से 12वीं के परीक्षा का आयोजन होगा.