Bihar: दिल्ली जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस के एसी कोच में लगी आग, यात्रियों के बीच मची हड़कंप

शनिवार को रक्सौल से दिल्ली की ओर जा रही गाड़ी संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस में सुबह आग लग गई. चालक ने धुआं देख सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगा दी.

New Update
ट्रेन हादसा टला

सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन में लगा आग

बिहार में एक और रेल हादसा आज होते-होते टल गया. शनिवार को रक्सौल से दिल्ली की ओर जा रही गाड़ी संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस में सुबह आग लग गई. आग लगने के बाद ट्रेन बर्निंग ट्रेन में तब्दील हो गई.

जानकारी के अनुसार गुरुचुरवा रेलवे गुमटी के पास सुबह अचानक ही ट्रेन के AC बोगी से धुआं उठने लगा. ट्रेन में धुएं का गुब्बार देख अंदर सफर कर रहे, यात्रियों के बीच में हड़कंप मच गया. ट्रेन में धुआं उठने की खबर तुरंत ही यात्रियों ने रेलवे को दी. चालक ने भी धुआं देख सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगा दी. ट्रेन के बोगी संख्या S4 के ब्रेक सोल में लगी आग को बुझाया गया.

बाल-बाल बचे यात्री

आग लगने के बाद काफी देर तक ट्रेन में धुआं उठता रहा. ट्रेन रुकते के साथ ही सवार यात्री इधर-उधर जान बचाने के लिए भागने लगे. लगभग 20 मिनट तक ट्रेन यूं ही बीच में खड़ी रही. जिसके बाद स्थिति सामान्य होने पर जांच करने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए हरी झंडी दी गई.

आग बुझाने के लिए आरपीएफ के अधिकारी और तकनीकी सहायता टीम भी ट्रेन की गड़बड़ी को ठीक करने के लिए मौके पर पहुंची. ट्रेन को ठीक कर उसे दिल्ली के लिए रवाना किया गया. घटना में किसी के भी हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है.

रेलवे अधिकारी में बताया कि दिल्ली की ओर जा रही, सत्याग्रह एक्सप्रेस रक्सौल से खुलने के लगभग 45 मिनट बाद बेतिया स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही गुरुचुरवा के 182 रेलवे गुमटी के पास अचानक आग लग गई. शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रेन के ब्रेक सोल में आग लगी थी. यह आग थोड़े ही देर में चार बोगियों तक फैल गई थी. 

गौरतलब है कि शुक्रवार को भी मधुबनी के जयनगर से मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस के एक 2 टियर कोच में आज अचानक आग लग गई. आग लगने की इस घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ट्रेन में जब आग लगी तब वह खड़ी थी. ट्रेन में आग लगने की इस घटना में किसी के भी घायल होने की बात सामने नहीं आई है. 

रेल हादसों के इस तरह के बढ़ने से ऐसा लग रहा है जैसे राज्य में कोई रेल हादसों का ग्रहण सा लगा हुआ है. एहतियात के तौर पर सरकार चाहे कितने भी जोर लगा रही हो लेकिन यह हादसे कम नही हो रहे हैं.

burningtrain fireincident satyagrahexpress raxaul