बिहार बोर्ड ने अगले साल होने वाली इंटर स्तरीय परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बीएसईबी ने एडमिट कार्ड अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. बोर्ड ने एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर है ताकि किसी भी तरह की गलती अगर एडमिट कार्ड में हो तो पहले ही सुधारा जा सके.
विद्यार्थी खुद से एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड कर सकते
बीएसईबी के द्वारा जारी किए गए, इस डमी एडमिट कार्ड को केवल विद्यालय के द्वारा ही डाउनलोड किया जा सकता हैं. स्कूल के प्राचार्य वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. विद्यार्थी खुद से एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड कर सकते.
2023-24 सत्र के छात्र 11 नवंबर तक एडमिट कार्ड में गलती को सुधारने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस सुधार में माता-पिता का पूरा नाम नहीं बदला जा सकेगा. अगर ऐसा किया जाता है तो एडमिट कार्ड रद्द हो जाएगा. अगले साल होने वाली इंटर परीक्षा के कार्यक्रम की अभी तक घोषणा नहीं की गई है.