बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं परीक्षा का मॉडल पेपर, दोगुने होंगे प्रश्न

बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए मॉडल पेपर को जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट पर 11 दिसंबर को मॉडल पेपर को अपलोड किया गया है.

New Update
मॉडल पेपर

BSEB 10वीं और 12वीं परीक्षा का मॉडल पेपर

बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए सैंपल पेपर को जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट पर 11 दिसंबर को मॉडल पेपर को अपलोड किया गया है. सोमवार को सभी सब्जेक्ट के मॉडल पेपर को www.secondary.biharboardonline.com  पर अपलोड किया गया है. बिहार बोर्ड ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

2024 में होने वाले इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के लिए ऑब्जेक्टिव, शोर्ट और लॉन्ग क्वेश्चंस की संख्या को दोगुना किया गया है .

दसवीं के मॉडल क्वेश्चन पेपर के अनुसार छात्रों को 2 घंटे 45 मिनट का समय दिया जाएगा. क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का एक्स्ट्रा समय भी छात्रों को दिया जाएगा. क्वेश्चन पेपर A और B पार्ट में डिवाइडेड होगा, जिसमें 80 ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन होंगे. स्टूडेंट्स को सिर्फ 40 का ही जवाब देना होगा. सेक्शन बी में शॉर्ट आंसर टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे जिनमें से आठ सवाल फिजिक्स, आठ केमिस्ट्री और आठ बायोलॉजी से होंगे. 6 लॉन्ग आंसर टाइप क्वेश्चन भी पूछे जाएंगे जिनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी तीनों सब्जेक्ट के दो-दो सवाल शामिल होंगे. हर एक में से स्टूडेंट को सिर्फ एक-एक सवाल का ही जवाब देना होगा. 

बिहार बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं बोर्ड का एग्जाम दो शिफ्ट में 15 फरवरी से 23 फरवरी तक का आयोजित कराया जाएगा. और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 1 फरवरी से लेकर 12 फरवरी के बीच में लिए जाएंगे.

Bihar BSEB biharboardexam model paper