Patna: सीएम नीतीश कुमार ने बिहिटा में टेक्सटाइल पार्क का किया उद्घाटन, राज्य में बढ़ेगा रोजगार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी से सटे बिहिटा में मंगलवार को टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन किया है. बिहिटा के औद्योगिक क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से बने टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन सीएम ने किया है.

New Update
टेक्सटाइल पार्क

टेक्सटाइल पार्क

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को दो बड़े उद्घाटन किए हैं. पहला उद्घाटन उन्होंने बिहिटा में ब्रिटानिया बिस्कुट फैक्ट्री का किया, जिससे राज्य में रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. और दूसरा भी बिहिटा में ही टेक्सटाइल पार्क का. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी से सटे बिहिटा में मंगलवार को टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन किया है. यह पार्क करोड़ों रुपए की लागत से बनाया गया है. बिहिटा के सिकंदरपुर में मुख्यमंत्री ने बिहारवासियों को यह बड़ी सौगात दी है. टेक्सटाइल पार्क बन जाने से बिहार के लोगों को राज्य में ही रोजगार मिलेगा और उन्हें बेहतर रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

मुख्यमंत्री के साथ-साथ उद्योग मंत्री समीर महासेठ, वित्त मंत्री विजय चौधरी और विभाग के कई आला अधिकारी इस दौरान टेक्सटाइल पार्क में मौजूद रहे. दोनों फैक्ट्रियों में आज से ही लोगों को रोजगार मिलना शुरू हो गया है. हालांकि इस कार्यक्रम इन दोनों ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की, अक्सर मीडिया से नजदीक बने रहने वाले सीएम ने दूर से ही हाथ हिला कर अभिवादन किया.

Bihar nitishkumar bihita textilepark