बिहार में 5 फरवरी से 29 फरवरी तक बिहार विधान मंडल का बजट सत्र शुरू होने वाला है. इस बजट सत्र में 2024-25 के बजट के साथ ही कई प्रस्तावों को नीतीश सरकार की मंजूरी मिलेगी. इस साल चुनावी मौसम भी राज्य पर पूरी तरह से छाया हुआ है. इसी की वजह से बीते साल का शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार रहा था, शीतकालीन सत्र के दौरान हुए हंगामें पर अब तक राज्य में बीच-बीच में आग सुलगती रहती है. कहा जा रहा है बजट सत्र भी एकदम गर्म रहने वाला है.
बिहार सरकार ने गुरुवार को बजट सत्र के लिए अधिसूचना जारी की है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने 5 फरवरी को 11:00 बजे से बजट सत्र की शुरुआत को मंजूरी दी है. अधिसूचना के अनुसार राज्यपाल के अभिभाषण के बाद इस बजट सत्र की शुरुआत होगी. सदन के पटल पर अध्यादेशों की प्रति रखी जाएगी. वित्त मंत्री विजय चौधरी 5 फरवरी को 2023-24 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे. इसके बाद शोक प्रकाश के बाद सदन की कार्यवाही को पहले दिन के लिए समाप्त किया जाएगा.
6 फरवरी को 2024-25 के लिए आय व्ययक का उपस्थापन किया जाएगा. राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद एवं सरकार का उत्तर भी होगा.
7 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय व्ययक पर सामान्य विमर्श एवं सरकार का उत्तर होगा. 8 और 9 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय व्ययक के अनुदानों की मांगों पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा. 10 और 11 फरवरी को बैठकर नहीं होगी. 12 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय व्ययक के अनुदानों की मांगों पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा. 14 फरवरी को बैठक वसंत पंचमी की वजह से स्थगित की गई है.
15 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय व्ययक के अनुदानों की मांगों पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा. 17 और 18 फरवरी को फिर से बैठके नहीं कराई जाएगी. 19, 20 और 21 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय व्ययक के अनुदानों की मांगों पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा.
23 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2023-24 के तीसरे अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद विवाद सरकार का उत्तर होगा. 24, 25 और 26 फरवरी को बैठके नहीं होगी जिसमें 26 फरवरी को शब-ए-बारात की वजह से बैठक नहीं होगी.
27 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय व्ययक से संबंधित विनियोग विधेयक पर वाद विवाद तथा सरकार का उत्तर होगा. 28 फरवरी को राजकीय विधेयक एवं राजकीय कार्य होगा और 29 फरवरी को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य होंगे.
इस 17 दिनों के काम में कई काम निपटाए जाएंगे. सरकारी विभागों ने इस बजट सत्र के लिए सभी तैयारियां को शुरू कर दिया है.