सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने किया अंशदान, लोगों से की ख़ास अपील

7 दिसंबर को हर साल सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है. इस दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ने फ्लैग पहना कर अभिवादन किया.

New Update
सशस्त्र झंडा दिवस

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार

7 दिसंबर को हर साल सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है. सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मृगेंद्र कुमार ने इस साल भी इस दिवस को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया. इस दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निदेशक ने फ्लैग पहना कर उनका अभिवादन किया.

गुरुवार को मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड में अंशदान भी किया और देश के बहादुर सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट किया. साथ ही राज्य के लोगों को भी सैनिकों के कल्याण और उनके पुनर्वास के लिए बेनेवोलेंट फंड में अंशदान करने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिकों की कुर्बानियां अमर है. वो अपनी जान देश पर लुटा देते हैं और किसी भी संकट का बहुत ही बहादुरी से मुकाबला करते हैं.

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ, सैनिक कल्याण निदेशालय के संयुक्त सचिव परिवेश आलम, सैनिक कल्याण निदेशालय के उप सचिव प्रशांत कुमार, सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मृगेंद्र कुमार इत्यादि मौजूद रहें.

nitishkumar Armed Forces Flag Day bihar new