बिहार: कांग्रेस ने चुनाव आयोग से लगाई फ़रियाद, PM मोदी के खिलाफ संज्ञान ले आयोग

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने शनिवार को पीएम और बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए.

New Update
PM मोदी के खिलाफ संज्ञान

PM मोदी के खिलाफ संज्ञान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ संज्ञान लेने के लिए कांग्रेस ने चुनाव आयोग के आगे गुहार लगाया है. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने शनिवार को पीएम और बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए. अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके चुनाव आयोग से पीएम मोदी के खिलाफ संज्ञान लेने कहा. उन्होंने कहा कि पीएम लगातार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी बिहार दौरे के बहाने झारखंड में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी अनर्गल आरोप लगाते हैं. बिहार में कहने के लिए डबल इंजन की सरकार है, लेकिन कोई विकास काम यहां नहीं हो रहा है. तीन-चार अफसर ही बिहार को चला रहे हैं. सीएम नीतीश के मंत्री अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं. बिहार बस राम भरोसे चल रहा है. डेढ़ साल पहले घोषणा हुई थी कि दरभंगा में अस्पताल चल रहा है. सत्ता पक्ष चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है. इसके खिलाफ आयोग को संज्ञान लेना चाहिए.

अखिलेश सिंह ने आगे कहा कि बिहार के लिए सिर्फ घोषणाएं होती हैं. राज्य के लिए कुछ किया नहीं जाता. यहां के लोगों का जीवनस्तर बहुत खराब हुआ है. अगले साल बिहार में चुनाव में बड़ी-बड़ी बातें होंगी. मगर बिहार लगातार पिछड़ते जा रहा है.

Bihar NEWS PM Modi News complaint against PM Modi Bihar Congress news