2025 चुनाव के लिए पुष्पम प्रिया की पार्टी एक्टिव, सभी सीटों पर तैयारी

द प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष ने कहा कि वह 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगी. सीएम की कुर्सी किसी की बपौती नहीं है,.

New Update
पुष्पम प्रिया की पार्टी एक्टिव

पुष्पम प्रिया की पार्टी एक्टिव

2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. अगले साल के चुनाव के पहले राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो रही है. एक ओर जहां बिहार में दलों से अलग होकर प्रमुख चेहरे अपनी अलग पार्टी बना रहे हैं, तो वही कुछ पुरानी पार्टियां फिर से मैदान में उतरने की तैयारी में है. शुक्रवार को द प्लूरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी बोधगया पहुंची, जहां उन्होंने बताया कि वह 2025 के चुनाव की तैयारी कर रही है. इसलिए उपचुनाव में उन्होंने उम्मीदवार नहीं खड़ा किया. द प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष ने कहा कि वह 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगी. सीएम की कुर्सी किसी की बपौती नहीं है, बदलाव लाना होगा.

उन्होंने आगे कहा कि बिहार के चुनाव के वक्त यहां पावर पॉलिटिक्स और तमाशा होता है. सीएम पद के लिए हर एक नागरिक को अधिकार है. आज बदलाव की बात हो रही है. इसलिए यात्रा की शुरुआत हुई है. बिहार का कोई भी पद किसी की बपौती नहीं है. 

दरअसल पुष्पम प्रिया चौधरी ने बोधगया से अपने महायान यात्रा की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक अभियान की शुरुआत है, जो 2025 विधानसभा चुनाव के लिए है. इस दौरान वह पार्टी के सदस्यों से मिल रही हैं और लोगों के बीच भी पहुंच रहीं हैं.

बता दें कि 5 साल पहले विधानसभा चुनाव में सीएम पद के दावेदार के रूप में पुष्पम प्रिया सबसे पहले नजर आई थी. हालांकि उस चुनाव में उनकी करारी हार हुई थी. चुनाव के बाद वह बिहार की धरती से गायब हो गई. मगर अब चुनावी साल के पहले एक बार फिर वह लोगों के बीच पहुंच रही हैं.

Bihar NEWS The Plurals Party bihar Pushpam Priya Chaudhary News Bihar Assembly election 2025