बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में एक के बाद एक यात्राओं का सिलसिला चल रहा है. राजद नेता तेजस्वी यादव की चुनावी यात्रा के बाद अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह यात्रा पर निकल रहे हैं. बेगूसराय सांसद की हिंदू स्वाभिमान यात्रा आज से बिहार में शुरू हो रही है. यात्रा के लिए गिरिराज सिंह गुरुवार को ही भागलपुर पहुंच गए थे. आज भागलपुर से ही वह यात्रा की शुरुआत करेंगे.
गिरिराज सिंह की यात्रा पहले चरण में सीमांचल के इलाके से गुजरेगी, जिसमें 19 अक्टूबर को वह कटिहार, 20 अक्टूबर को पूर्णिया, 21 अक्टूबर को अररिया होते हुए 22 अक्टूबर को किशनगंज में यात्रा समाप्त करेंगे. मुस्लिम बहुल इलाके में हो रही गिरिराज सिंह के इस यात्रा पर सियासी पारा भी चढ़ गया है. विपक्ष की ओर से गिरिराज सिंह की यात्रा पर लगातार निशाना साधा जा रहा है, तो वहीं भाजपा ने अपने सांसद की यात्रा से पल्ला झाड़ लिया है. जदयू विधायक भी गिरिराज सिंह को नसीहत देते हुए नजर आ रहे हैं. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने तो गिरिराज सिंह को बड़ी चुनौती देती है. पप्पू यादव ने कहा कि गिरिराज सिंह यात्रा करें, हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन अमन और सौहार्द बिगड़ने की कोशिश हुई, तो मेरी लाश पर से गुजरना होगा.
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदुओं को बाँटोगे तो काटोगे का संदेश यात्रा से दिया जाएगा और जाति छोड़कर धर्म को मजबूत करने की अपील की जाएगी. उन्होंने अपनी इस यात्रा को पॉलिटिक्स से बिल्कुल अलग बताया है.
बता दें कि यात्रा शुरू करने से पहले गिरिराज सिंह आज सुबह भागलपुर के बाबा बुढ़ानाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा और हवन किया. हवन के बाद उनकी पदयात्रा शुरू होगी. भागलपुर जिला स्कूल में यात्रा के तहत वह पहली जनसभा संबोधित करेंगे और नगर शोभा यात्रा के बाद आज शाम कटिहार के लिए रवाना हो जाएंगे.