झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आज इंडिया ब्लॉक की बड़ी बैठक होने वाली है. राज्य में चुनावी हलचल के बीच तमाम बड़े नेताओं का आज राजधानी में जूटान होगा, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के नेता तेजस्वी यादव भी शामिल होने के लिए रांची पहुंच रहे हैं. इंडिया ब्लॉक की मीटिंग में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और घटक दलों के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे. इस बड़ी मीटिंग में विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी.
आज की मीटिंग के बाद 19 अक्टूबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी रांची आ रहे हैं. इंडिया ब्लाॅक में सीटों की सहमति पर लिए गए फैसलों से उन्हें कल अवगत कराया जाएगा और फिर फाइनल फैसले की घोषणा होगी. झामुमो फाइनल सीट शेयरिंग के बाद ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगा.
झारखंड में विधानसभा की 81 सीट हैं, जिसमें से 43 -44 सीटों पर सत्ताधारी गठबंधन की अगुवा झामुमो चुनाव लड़ सकती है. कांग्रेस को 25 सीटमिल सकती हैं, राजद और वाम दलों के लिए बाकी सीटों पर चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा.
मालूम हो कि झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसमें पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को तय है. चुनावी नतीजे 23 नवंबर को जारी होंगे. वही पहले चरण में 43 सीटों पर वोटिंग के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है.