बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य के पुलिसकर्मियों पर सख्ती बढाई है. पुलिस मुख्यालय की ओर से सिविल ड्रेस में रहने वाले पुलिसकर्मियों पर नाराजगी जताई गई है. मुख्यालय ने सख्त लहजे में कहा है कि ड्यूटी के समय वर्दी की जगह रंग- बिरंगे सिविल ड्रेस पहनने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
दरअसल इन दिनों राज्य के अलग-अलग जिलों से कई वीडियो पुलिसकर्मियों के सामने आ रहे हैं, जिसमें पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सिविल ड्रेस में नजर आते हैं. इन वीडियो के बाद ही मुख्यालय ने इस पर नाराजगी जताते हुए सख्त आदेश जारी कर दिया. जिलों के पुलिस अधीक्षक को मुख्यालय की ओर से पत्र लिखकर मामले की मॉनिटरिंग करने के साथ कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
पुलिसकर्मियों के वर्दी ना पहनने की वजह से अनुसंधान प्रभावित होने के साथ-साथ आमजनों को भी पुलिस पर भरोसा नहीं होता. पुलिस मुख्यालय ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कमांडो और जंगल ड्रेस पहनने वाले पुलिसकर्मी ऐसी ड्रेस को पहनने से परहेज कर रहे हैं. इसकी जगह वह सादे लिबास के रंग-बिरंगे कपड़े पहन रहे हैं. ड्यूटी के दौरान इस तरह के कपड़े पहनने पर पाबंदी है.
कई मामलों में देखा गया है कि प्रदेश में सादे लिबास में पहुंची पुलिस पर लोग हमला कर देते हैं. दरअसल लोगों को पुलिस की संख्या कम लगती है. ऐसे में हमले किए जाने पर भी कुछ खास प्रभाव तत्काल नहीं पड़ेगा.