राज्य में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप-2024 का आयोजन होने जा रहा है. अगले महीने 11 नवंबर से 20 नवंबर तक इसका आयोजन ऐतिहासिक नगरी राजगीर में होगा. राजगीर में बने नए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित हो रहे चैंपियनशिप में कुल छह प्रमुख टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें भारत, चीन, जापान, मलेशिया, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया शामिल है. भारतीय टीम 4 नवंबर को ही बिहार पहुंचेगी और राजगीर में खेल प्रेक्टिस से शुरू करेगी. दूसरे देशों से आने वाली टीम 8 नवंबर को बिहार आएंगी. खिलाड़ियों के रुकने के लिए बोधगया में पांच सितारा होटल की व्यवस्था की गई है.
बता दें कि इस चैंपियनशिप में दर्शकों के लिए निःशुल्क एंट्री की घोषणा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने की है. हॉकी मैदान में लगभग 3000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है. यहां हर दिन तीन मैच आयोजित किए जाएंगे, जिनका सीधा प्रसारण भी होगा.
बिहार की धरती पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच का आयोजन सुनकर युवाओं के अंदर खासा उत्साह देखने मिल रहा है. इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के पदाधिकारी भी मुस्तैदी से काम कर रहा है. शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए प्लान तैयार किया गया है. नेशनल हाईवे 82 से अवैध अतिक्रमण भी हटाया जा चुका है, जिससे सड़कों की सुंदरता और बढ़ गई है. जिला प्रशासन रुकने-ठहरने, शहर के सौंदर्यीकरण, लाइटिंग व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा, ड्रॉप गेट, बैराकेडिंग, दर्शक दीर्घा की व्यवस्था, एंट्री और एग्जिट गेट, साफ-सफाई, पेयजल, वॉच टावर, कंट्रोल रूम इत्यादि सभी सुविधाओं को लेकर काम कर रहा है.
चैंपियनशिप शुरू होने से पहले 14 अक्टूबर को सीएम नीतीश कुमार ट्रॉफी टूर को हरी झंडी दिखाएंगे. ट्रॉफी महाराष्ट्र, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल भी रवाना होगी. 20 अक्टूबर से लेकर 9 नवंबर तक ट्रॉफी को बिहार के जिलों में घुमाया जाएगा.