मानसून की विदाई शुरू हो गई है. प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. लेकिन आज और अगले दो-तीन दिनों तक राज्य में पारा गिर सकता है.
आज राज्य के उत्तरी और दक्षिणी जिलों में भी बारिश की संभावना है; बाकि जिलों में आज मौसम शुष्क रहेगा.
मौसम विभाग, पटना के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक राज्य में हल्की बारिश हो सकती है.
आज राज्य के 7 जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिले में बारिश हो सकती है. कल राज्य के किशनगंज, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, सहरसा, मधुबनी और शिवहर में हल्की बारिश दर्ज की गई. जिससे इन जिलों में पारा गिर गया है.
पटना समेत 16 जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है.