राज्य के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन राज्यपाल को अब महामहिम कह कर संबोधित नहीं किया जायेगा. यह फैसला बिहार के राज्यपाल सचिवालय की ओर से जारी किया गया है.
राज्यपाल के प्रधान सचिव ने राज्य के मुख्य सचिव और सभी प्रमुख अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि माननीय संबोधन का प्रयोग महामहिम की जगह राज्यपाल के लिए किया जायेगा. माननीय के साथ श्रीमान या श्रीमती का भी प्रयोग किया जायेगा.
महामहिम के स्थान पर अब गवर्नर का प्रयोग माननीय
महामहिम के स्थान पर अब गवर्नर का प्रयोग माननीय के रूप में किया जाएगा. तथा उनकी उत्कृष्टता का प्रयोग विशेष परिस्थितियों में ही करने को कहा गया है.
बिहार से पहले उत्तर प्रदेश में राज्यपाल के लिए महामहिम शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई थी. इसके बाद उत्तर प्रदेश में माननीय राज्यपाल या राज्यपाल महोदय शब्द का प्रयोग किया जाने लगा है.
बिहार में माननीय का प्रयोग मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री आदि के लिए भी किया जाता है।