देश भर में इतने परीक्षा पेपर लीक का मामला सामने आया है कि अब पुलिस इस मामले में और ज्यादा सतर्क नजर आ रही है. इसी सतर्कता के तहत पुलिस को बिहार में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल परीक्षा में नकल करने और पेपर लीक की घटना के बीच बिहार में सीटीईटी परीक्षा का आयोजन कराया गया, जहां रविवार को पुलिस ने 12 फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है. रविवार को दरभंगा में सीटीईटी-2024 में शामिल होने पहुंचे फर्जी अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें दो फर्जी महिला अभ्यर्थी भी पुलिस के हाथ लगी है.
इस पूरे मामले पर दरभंगा के एसएसपी जगुन्नाथ रेड्डी ने बताया कि 9 लोगों को लहरियासराय थाना के अलग-अलग परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो को सदर पुलिस स्टेशन के एक केंद्र से हिरासत में लिया गया है. वही एक शख्स की गिरफ्तारी बहादुरपुर पुलिस स्टेशन केंद्र से हुई है. पुलिस ने बताया कि इन फर्जी अभ्यर्थियों को बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैन के दौरान पकड़ा गया है. केंद्र पर जब बायोमेट्रिक मशीन में अभ्यर्थियों का अंगूठा लगाया गया तो वह मैच नहीं हुआ. इसके बाद भी फर्जी अभ्यर्थियों ने अपने आप को सही बताते हुए और कई बार कोशिश की. बाद में सख्ती से पूछताछ करने के बाद सभी ने फर्जीवाड़ी की बात कबूली. खबरों की माने तो नकली परीक्षार्थीयों ने लोगों से 50-50 हजार रुपए की डील की थी.